India News(इंडिया न्यूज),Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नादिर गांव में गुरुवार सुबह मुठभेड़ में मारे गए आतंकी आमिर नजीर वानी का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आमिर अपनी मां और बहन से आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात कर रहा है और उनके हथियार डालने की अपील के बावजूद वह सरेंडर करने से इनकार कर रहा है।

‘कोई भी सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए’, America से व्यापार वार्ता पर जयशंकर का बड़ा दावा, दुनियाभर में मची खलबली!

मां ने कहा- सरेंडर कर दो बेटा, आमिर बोला- सेना को आने दो, फिर देखूंगा

वीडियो कॉल पर आमिर वानी एके-47 थामे बात करता नजर आ रहा है। वीडियो कॉल पर उसकी मां और बहन उससे बार-बार हथियार डालकर सरेंडर करने को कह रही थीं। मां की आंखों में आंसू थे। आमिर ने कॉल पर जवाब दिया- सेना को आने दो, फिर देखूंगा।

वीडियो कॉल के दौरान आमिर ने न सिर्फ अपनी मां और बहन से बात की बल्कि अपने साथी आतंकी आसिफ अहमद शेख की बहन से भी बात की, जो अपने भाई का हालचाल पूछ रही थी। बताया जा रहा है कि यह कॉल उस घर से की गई थी, जहां वे छिपे हुए थे और जहां बाद में मुठभेड़ शुरू हुई।

तीनों आतंकी पुलवामा के हैं, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं

इस मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए। आमिर नजीर वानी, आसिफ अहमद शेख और यावर अहमद भट, तीनों ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। वे पुलवामा जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने पहले उन्हें सरेंडर करने का मौका दिया लेकिन आतंकियों ने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी।

जामिया मिलिया इस्लामिया ने तुर्की सरकार से संबद्ध किसी भी संस्थान के साथ समझौते किए निलंबित