India News (इंडिया न्यूज), Amritsar Temple Grenade Blast : शुक्रवार देर रात अमृतसर में हुए धमाके में पाकिस्तान का कनेक्‍शन सामने आया है। इस बात का खुलासा खुद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया है। अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर बाइक सवार लड़कों द्वारा किए गए धमाके के मामले में राज्य के इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ऐसे हमलों के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है।

भुल्लर ने बताया कि सीसीटीवी में दो बाइक सवार दिखे हैं, जिन्हें ट्रेस किया जा रहा है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। पाकिस्तानी एजेंसी आए दिन हमारे गरीब परिवार के युवाओं को भड़का कर ऐसे काम करवा रही है। उन्होंने कहा कि बीते दिनो हुए मामलों से सामने आया है कि आईएसआई वीकर सैक्शन को टारगेट कर रही है।

अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और इस हमले के पीछे उनका मकसद क्या था, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सीएम भगवंत मान ने ब्लास्ट को लेकर क्या कहा?

एएनआई से बात करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि कोशिश हो रही है पंजाब को परेशान करने की कोशिशें समय-समय पर चलती रहती हैं। ड्रग से भी तो पंजाब को डिस्टर्ब करने की कोशिश है, फिर गैंगस्टर, फिर फिरौतियां ताकि ये लगे कि पंजाब अशांति का सूबा बन गया है। आप उधर की घटनाएं देखें कभी, जुलूस को बड़ी मुश्किल से निकालना पड़ता है. कहीं लाठीचार्ज करना पड़ता है लेकिन हमारे यहां पर ऐसा नहीं होता है, जो गैर-सामाजिक तत्व है उनपर हम कार्यवाही कर रहे हैं।

शिव सेना नेता के कत्ल पर सीएम ने कहा कि, मोगा में जो शिव सेना नेता के कत्ल की घटना हुई है‌, वहां पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का जो इक्विपमेंट है और पुलिस के जो साधन है वो बहुत अपडेटेड है। मैं बार-बार आपको बताता रहता हूं हम एक दूसरे से सहयोग करके अपराधियों को पकड़ लेते हैं। BSF ने हमें रिपोर्ट दी है। नशे के विरुद्ध हमने मिशन शुरू किया है. 70% जो ड्रोन आते थे वो कम हो गए हैं क्योंकि यहां पर कोई रिसीव करने वाला नहीं है। पाकिस्तान ये चाहता ही है कि पंजाब शांति में ना रहे. लेकिन हम पंजाब के लोगों को यकीन दिलाते हैं कि हम भाईचारे को बनाकर रखेंगे।

ब्लास्ट से दहेला अमृतसर

अमृतसर में हुए ब्लास्ट पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है. हमारे पास अपग्रेड पुलिस है और जो बीते दिन पंजाब में कार्रवाई हुई है उसी को लेकर यह हुआ है। अमृतसर के शेर शाह सूरी रोड पर स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर के पास यह जबरदस्त धमाका हुआ। ठाकुरद्वारा शेर शाह सूरी रोड पर देर रात हुए इन दो धमाकों में दो बाइक सवारों को कुछ विस्फोटक फेंकते हुए देखा गया है।

दुनिया के एक और देश में शुरू हुआ इस्लामिक रूल, नए राष्ट्रपति ने पुराने संविधान को कचरे के डब्बे में फेंका, जानें किस बात से खुश हुआ UN?

रूस को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने मचा दिया दुनिया में तहलका, Putin हुए खुश, Trump-Zelensky के उड़े होश