पंजाब के मोहाली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने ही परिजनो की बलि चढ़ा दी। इस घटना में आरोपी के चचेरे भाई रंजीत सिंह की इलाज के दौरान अस्पताल में ही मृत्यु हो गई। आरोपी की पहचान मनौली गांव निवासी देवेंदर के रूप में की गई है।

अपने ही परिवार पर चढ़ा दी गाड़ी

बलजीत सिंह (आरोपी का भाई) ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनका परिवार चाचा-ताया के परिवार के साथ एक ही घर में रहता है। उनके चाचा के लड़के देवेंदर का परिवार में झगड़ा हो गया था। तो उसने गुस्से में आकर अपनी रेंज रोवर कार लेकर घर से बाहर ले जाने लगा। इसे देखकर उसका भाई रंजीत सिंह, चाचा जरनैल सिंह, देवेंदर की मां मनजीत कौर (आरोपी की चाची) उसे रोकने की कोशिश करने लगे। तभी उसने गाड़ी उन सब की ओर मोड़ दी कार की टक्कर के बाद वे सभी जमीन पर गिर गए जिस कारण उन तीनो को कॉफी ज्यादा गंभीर चोंटे आ गई। आरोपी घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में है।

तीनों को मोहाली के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने रंजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। हालांकि डॉक्टरी इलाज के बाद बाकी दो सदस्य अभी ठीक है। पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस का दावा है की आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।