इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Punjab Crisis पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। माना जा रहा है कि अमरिंदर यहां शाह से भाजपा में शामिल होने की बात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें जारी हैं। शाह के घर हो रही मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी मौजूद होने की सूचना है।

Punjab Crisis सिद्धू ने मंगलवार को दिया था पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

कैप्टन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात से इनकार किया था। फिर भी अब वह शाह से मिलने गए हैं। चर्चा है कि अमरिंदर को भाजपा राज्यसभा के रास्ते सरकार में भी ला सकती है और उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है।

Punjab Crisis  मंगलवार को ही दिल्ली पहुंचे थे कैप्टन अमरिंदर

पंजाब में कांग्रेस नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद उलझी हुई है। ऐसे में कैप्टन की इस मुलाकात ने पंजाब में सियासी सरगर्मियां और बढ़ा दी हैं। कैप्टन का दिल्ली दौरा पंजाब की सियासत के मायने से काफी अहम है। कैप्टन को अपमानित होकर सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी। मुख्यमंत्री रहते वह अकसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलते रहे हैं। हालांकि, अब यह मुलाकात हो रही है तो इसके सीधे सियासी मायने लगाए जा रहे हैं।

Read More : Captain Amrinder Singh ने कहा- मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं

Read More : Punjab Politics: इस्तीफे के बाद अपनों के निशाने पर सिद्धू

Connact Us: Twitter Facebook