Punjab Government’s New Year Gift to the Students पंजाब में विद्यार्थियों की बस सेवा की फ्री
इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़ :
Punjab Government’s New Year Gift to the Students: पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने सभी विद्यार्थियों को नए साल का तौहफा (Punjab government announcement) देने का एलान किया है। सीएम चन्नी ने पंजाब के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त बस सेवा सुविधा देने का फरमान सुना दिया है। अब पंजाब में पढ़ने वाले सभी छात्रों को (free bus service) स्कूल कॉलेज तक जाने के लिए पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे। बता दें कि पंजाब में महिलाओं के लिए पहले से ही मुफ्त बस सेवा चल रही है। ऐसे में अब विद्यार्थियों के लिए भी सीएम चरणजीत चन्नी ने पंजाब में यह घोषणा कर सबको चारों खाने चित कर दिया है।
Read More: PM calls Meeting on Omicron पंजाब समेत अन्य 5 राज्यों के चुनावों पर भी होगी चर्चा
पंजाब रोडवेज के बेड़े में शामिल होनी हैं नई बसें New buses to join the fleet of Punjab Roadways
Punjab Government’s New Year Gift to the Students: पंजाब रोडवेज में 842 नई बसों को शामिल किया जाना है, वहीं आज 58 नई बसें शामिल कर दी गई हैं । पंजाब में परिवहन माफियों पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है। बता दें कि राज्य में (Punjab Roadways) पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी और पनबस का बेड़ा मजबूत करने के लिए चन्नी सरकार काम कर रही है। इस दौरान सीएम चन्नी (Punjab government announcement) खुद बस चलाकर पहुंचे इस दौरान परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी उनके साथ रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शामिल की गई नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
58 नई बसें शामिल
प्राइवेट ट्रांसपोर्ट माफियाओं पर प्रहार Attack on private transport mafia
Punjab Government’s New Year Gift to the Students: पंजाब सरकार ने प्रदेश में चल रही बादल परिवार समेत अन्य प्राइवेट कंपनियों की बसें बंद कर दी हैं। यही नहीं जो अन्य बसें गैरकानूनी बसें चल रही थीं उन्हें भी बंद करा दिया गया। ऐसा करने से पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) की कमाई में इजाफा हुआ है। बता दें कि पंजाब परिवहन विभाग काफी देर से घाटे में चल रहा था। चन्नी (Charanjit Singh Channi) सरकार का कहना है कि अवैध चल रही बसों पर लगाम लगने से सरकारी अर्ध-सरकारी बसों को राहत मिली है। वहीं घाटे में चल रही पंजाब रोडवेज को भी राहत मिली है।
Connect With Us : Twitter Facebook