पाकिस्तान की ओर से पंजाब में ड्रग्स भेजने की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। पंजाब के युवाओं को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान की तरफ से चोरी-छिपे ड्रग्स और हथियार भेजे जाते है। जिसके लिए पाक ड्रोन का सहारा लेता है।हालांकि, बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवान अक्सर इन साजिशों को नाकाम कर देते हैं। बीएसएफ ने रविवार (19 फरवरी) को पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन को नाकाम करने मे जीत हासिल की है।
- 2.730 किलोग्राम ड्रग्स से भरा था ड्रोन
- ड्रोन से तस्करी कर रहा पाकिस्तान
- पाक ने भेजे लगभग 20 ड्रोन
2.730 किलोग्राम ड्रग्स से भरा था ड्रोन
सर्च ऑपरेशन में बीएसएफ के जवानों ने मारे गए ड्रोन के साथ 4 पैकेट हेरोइन भी बरामद की है हेरोइन का वजन 2.730 किलोग्राम बताया जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से आया ड्रोन चीन का बना हुआ है, यह अपने साथ 9 किलो का समान लेकर उड़ सकता है। यह घटना गुरदासपुर बॉर्डर के घनिके बीओपी की है।
ड्रोन से तस्करी कर रहा पाकिस्तान
करीब एक महीने पहले पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। मारा गया ड्रोन ड्रग्स की खेप की सप्लाई के लिए सीमा पार से आया था घटना के बाद तुरंत पुलिस अधिकारियों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया और दोपहर बारह बजे तक ड्रोन व पांच किलो हेरोइन बरामद की गई थी।
पाक ने भेजे लगभग 20 ड्रोन
पाकिस्तान की तरफ से आए लगभग 20 ड्रोन इस साल अब तक बीएसएफ गिरा चुके है। बीएसएफ ने पहले भी पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान सीमा से भारत में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था और उसे जब्त कर लिया था। इससे भी पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाक की ऐसी हरकतो को कई बार नाकिमियाब किया है।
ये भी पढ़े- Oman Earthquake: तुर्की-सीरिया के बाद ओमान में आया भूकंप, EMC ने दी जानकारी