India News (इंडिया न्यूज),Punjab Police: पंजाब पुलिस को आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी। पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों का प्लान टारगेट किलिंग करना और राज्य के भीतर माहौल बिगाड़ने का प्लान था। इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी हरविंदर रिंदा के तरफ से हथियार और पैसे की फंडिंग हो रहा था।
6 पिस्तौल और 275 जिंदा कारतूस बरामद
पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पंजाब के मोहाली में पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके टेरर मॉड्यूल का भी पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इन आतंकियों से 6 पिस्तौल और 275 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन्हें पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से हथियार और आर्थिक मदद भेजी गई थी।
टारगेट किलिंग का मकसद
पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस आतंकियों को पंजाब में माहौल बिगाड़ने के लिए भेजा गया था। पुलिस को जानकारी मिली है कि लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने के लिए इन्हें कुछ लोगों की टारगेट किलिंग का टास्क दिया गया था। इतना ही नहीं इन आतंकियों का कनेक्शन सीधे पाकिस्तान से जुड़ा है।
बताते चलें, ये आतंकी सीधे तौर पर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हरविंदर रिंदा के कॉन्टैक्ट में हैं और वह इनकी पूरी मदद कर रहा था। हरविंदर रिंदा आईएसआई की मदद से इन्हें हथियार और आर्थिक मदद भेज रहा था। हालांकि, पुलिस ने कई बार इनकी साजिशों को नाकाम किया है। फिलहाल आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-
- Lunar Eclipse 2023: साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, जानें शुरू होने का समय और सूतक काल
- Space: अंतरिक्ष में NASA को चुनौती देगा रूस, 2027 तक स्पेस स्टेशन बनाने का प्लान
- Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज