इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
(Punjab’s new CM Charanjit Singh)
पंजाब की राजनीति में काफी अटकलों के बाद आखिरकार नए सीएम का ऐलान हो ही गया है। प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने सबसे पहले ट्वीट करके नए सीएम के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी का ऐलान किया। जबकि इससे पहले रंधावा का नाम चल रहा था। लेकिन बाद में कांग्रेस हाईकमान की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी का नाम फाइनल किया गया। नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का शपथ ग्रहण समारोह कल 11:00 बजे होगा।

वहीं नए सीएम को लेकर किए ट्वीट के बाद कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी ट्वीट करके चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह पंजाब के सीमावर्ती राज्य को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम हैं।

Connect With Us:- Twitter Facebook
SHARE