Hotel Radisson Blu Owner: दिल्ली से सटे कौशांबी स्थित होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने शनिवार देर रात सुसाइड कर ली है। कहा जा रहा है कि बैंको के भारी करेज के कारण उन्होंने ये कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शनिवार 12 बजकर 58 मिनट पर पीएस मंडावली, पूर्वी जिले में एक पीसीआर कॉल पर दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में अमित जैन द्वारा फांसी लगा लेने की खबर मिली।
आपको बता दें कि पुलिस पूछताछ में ये पता चला है कि अपने नोएडा स्थित नए घर से अमित जैन नाश्ता करके सुबह सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित अपने घर आए हुए थे। पूरा परिवार एक दिन पहले शुक्रवार को नोएडा स्थित घर में ही रुका था। जिसके बाद शनिवार सुबह अपने भाई करण को ऑफिस छोड़कर अकेले कार से कॉमनवेल्थ गेम्स गांव चले गए।
पुलिस ने दर्ज किए बयान
बता दें कि अमित जैन का बेटा जब आदित्य ड्राइवर के साथ सामान लेने के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्थित घर में पहुंचा तो अमित जैन को फांसी पर लटका हुआ देखा। जिसके बाद परिजन तुरंत उन्हें मैक्स पटपड़गंज लेकर गए। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने रिश्तेदारों और चश्मदीदों के बयान दर्ज कर लिए हैं। अभी तक इस घटना में साजिश का कोई भी आरोप सामने नहीं आया है।
CRPC की धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई
इसके साथ ही पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल ये पता चला है कि मृतक अमित जैन पर पर भारी कर्ज था। जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया है।