India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi On Karnataka Election 2023,शिवमोगा: कर्नाटक (Karnataka) में 10 मई से चुनाव होने हैं ऐसे में पार्टियां चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कर्नाटक में 3 सालों में किए गए कामों का रिपोर्ट मांगा है। राहुल गांधी का कहना है कि कर्नाटक की सरकार ने पिछले 3 साल में क्या किया उसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते। बता दें भाजपा ने और कांग्रेस ने अपना संकलप पत्र भी जारी कर दिया है। संकलप पत्र पर भी निषाने बाजी तेज हो गई है।
तीन साल सरकार ने की चोरी
राहुल गांधी ने कर्नाटक के शिवमोगा मे जनता को संबोधीत करते हुए कहा “कर्नाटक की सरकार ने पिछले 3 साल में क्या किया उसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते। तो मैं पीएम से पूछता हूं कि ये जो आपकी सरकार है… चोरी की सरकार, तीन साल ये सरकार ने चोरी की, लोकतंत्र को नष्ट करके चोरी की इसके भ्रष्टाचार के बारे में प्रधानमंत्री एक शब्द क्यों नहीं बोलते। अगर आप येदियुरप्पा, बोम्मई और कर्नाटक के गृह मंत्री का नाम लेने से डरते हो तो ये तो बता दो आपने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या किया।”
मोदी जी करते हैं सिर्फ नरेंद्र मोदी की बात
कांग्रेस नेता राहुल ने आगे कहा “नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक के गृह मंत्री का नाम कभी नहीं लेते। इसके दो कारण हैं एक कारण ये है कि मोदी जी सिर्फ नरेंद्र मोदी की बात करते हैं जैसे कर्नाटक में चुनाव हो रहा है तो बाकि लोग कर्नाटक की जनता की, विकास, भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर सिर्फ मोदी की बात कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें – कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की संकल्प पत्र को बताया कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोडमैप