India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Attack PM Modi : अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जाति जनगणना, वक्फ से लेकर आरएसएस तक हर चीज पर कुछ न कुछ कहा. इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अपनी पार्टी के इतिहास के बारे में भी बताया और कहा कि 100 साल पहले महात्मा गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे और 150 साल पहले सरदार पटेल जी का जन्म हुआ था. ये दोनों ही कांग्रेस पार्टी की नींव हैं. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि वह पिछड़ों के लिए काम कर रहे हैं.
‘तेलंगाना में जाति जनगणना कराई’
कांग्रेस अधिवेशन में तेलंगाना के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने तेलंगाना में जाति जनगणना कराकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. उन्होंने आगे कहा कि, हमें पता लगाना था कि इस देश में किसकी क्या भागीदारी है. मैंने संसद में पीएम मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी चाहिए. देश को पता चलना चाहिए कि देश में कितने दलित हैं, कितने पिछड़े हैं, कितने गरीब सामान्य वर्ग के लोग हैं.
राहुल ने आगे कहा कि, पीएम मोदी और आरएसएस ने साफ कर दिया है कि हम जाति जनगणना नहीं कराना चाहते. हम छिपाना चाहते हैं. मैंने कहा है, जितना छिपाना है छिपा सकते हो। हम यहां से जाति जनगणना पास करेंगे। हमने तेलंगाना में जो किया, वही हम दिल्ली में पूरे भारत के लिए करने जा रहे हैं।
वक्फ को लेकर केंद्र और आरएसएस पर हमला
राहुल गांधी ने वक्फ को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता और कानून पर हमला है। राहुल गांधी ने कहा, जिस पार्टी की विचारधारा है, आरएसएस ही बीजेपी से लड़ सकती है। हमने अंग्रेजों और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ी। संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि विश्वविद्यालयों का कुलपति आरएसएस से होना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश और अमेरिका के टैरिफ मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा और कहा कि बांग्लादेश विपरीत बयान देता है और पीएम मोदी उसका समर्थन करते हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि अब हम गले नहीं लगेंगे बल्कि टैरिफ लगाएंगे। पीएम मोदी का 56 इंच का सीना कहां गया?