India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi in Delhi University: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचते ही छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। गुरुवार को राहुल गांधी जैसे ही डीयू पहुंचे, छात्रों ने उनका विरोध किया और ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। छात्र संघ सचिव को उनके ही कार्यालय में घुसने से रोक दिया गया। राहुल गांधी की मौजूदगी में छात्र संघ कार्यालय पर ताला जड़ दिया गया। इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने राहुल गांधी के दिल्ली विश्वविद्यालय दौरे पर सवाल उठाए।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह दूसरी बार है जब राहुल गांधी बिना बताए दिल्ली विश्वविद्यालय आए हैं। बताया गया कि राहुल गांधी करीब एक घंटे तक डूसू कार्यालय में रुके जहां एनएसयूआई के छात्रों ने डूसू सचिव को उनके ही कार्यालय में घुसने नहीं दिया। यह सब प्रॉक्टर ऑफिस के बाहर एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा था।

पहलगाम मुद्दे को लेकर छात्रों के सवालों से बचते नजर आए राहुल गांधी

DU में  राहुल गांधी पहलगाम मुद्दे को लेकर छात्रों के सवालों से बचते नजर आए। उन्होंने छात्रों को पीठ दिखाई और किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। कांग्रेस नेता के खिलाफ डीयू कैंपस में जोरदार नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान राहुल गांधी से एक छात्रा ने सवाल पूछा कि ‘आपने क्या सोचकर पहलगाम अटैक पर सवाल किया?’ इस सवा का जवाब दिए बिना ही राहुल गांधी छात्रों से मुंह मोड़कर चलते चले गए।

‘प्रधानमंत्री ने भारत के सम्मान से समझौता किया’

इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने संबंधी उनकी टिप्पणी का हवाला देते हुए भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की बातों पर भरोसा क्यों किया?

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के हाल ही में ‘एक्स’ पर राष्ट्र के नाम संबोधन के एक अंश का वीडियो साझा किया, जिसमें मोदी ने कहा है कि सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर की वार्ता के दौरान पाकिस्तान ने आश्वासन दिया था कि वह आगे कोई आतंकवादी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाएगा, जिसके बाद भारत ने भी उसकी बातों पर विचार किया।

तिरुपति मंदिर में गुपचुप नमाज पढता दिखा मुस्लिम शख्स, किसी को कानों-कान खबर होने से पहले हुआ फरार, वायरल वीडियो से मचा बवाल

राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद करें। बस इतना बता दें कि आपने आतंकवाद पर पाकिस्तान की बातों पर भरोसा क्यों किया, ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की बलि क्यों दी और आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों खौलता है?” उन्होंने आरोप लगाया, “आपने (प्रधानमंत्री) भारत के सम्मान से समझौता किया।”

‘कोरोना की आहट’ से सहमे लोग, गुरुग्राम-फरीदाबाद के बाद अब इस जिले में भी एक महिला कोविड पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह