Rahul Gandhi being welcomed after the end of the journey : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के बाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी मंगलवार यानी(31 जनवरी) को दिल्ली पहुंचे हैं। आगमन से पूर्व ही दिल्ली स्थित उनके आवास पर समर्थकों का भारी भीड़ उनके स्वागत के लिए सुबह से ही इंतजार कर रहा था। उनके दिल्ली आगमन के बाद हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने ‘हमारा नेता कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो’  और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ जैसे नारों के साथ उनका स्वागत किया। 

कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने केरल के कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करने का निर्णय किया। इस यात्रा को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नाम दिया गया। पिछले साल 7 सितंबर को यात्रा की शुरुआत हुई। 12 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों से गुजरी यह यात्रा लगभग 135 दिनों में 3,500 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद जम्मू-कश्मीर पहुंची। बीते सोमवार को इस यात्रा को आधिकारिक रूप से समाप्त किया गया है।

 

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में राहुल गांधी का भाषण

यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने इसके समापन समारोह में इसके उद्देश्य का जिक्र करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उद्देश्य भारत के उदार और धर्मनिरपेक्षता की शक्तियों को बचाना है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि देश के लोगों के लिए की है। हमारा उद्देश्य उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहती है।