India News (इंडिया न्यूज़), Dharmendra Pradhan On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चीन सरकार द्वारा जारी किए गए चीन के मानक मानचित्र वाले बयान पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी अपने मानसिक दिवालियापन का बार-बार परिचय दे चुके हैं। उन्हें भारत का विकास हजम नहीं होता है।उनका हमेशा चीन समर्थक रुख रहा है। चीन को लेकर उनका ऐसा ही बयान आया है।आज भारत का नेतृत्व और सैन्य शक्ति का लोहा दुनिया मान रही है।

प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए

बता दें चीन सरकार द्वारा जारी किए गए चीन के मानक मानचित्र के 2023 संस्करण पर कर्नाटक के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था, “मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच ज़मीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है। यह मानचित्र मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने ज़मीन छीन ली है। प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए।”

क्या है पूरा मामला?

बता दें सोमवार (28 अगस्त) को चीन ने एक ऐसी हरकत कर डाली जो वो करने के लिए जाना भी जाता है। दरअसल चीन के द्वारा उसका ऑफिशियल मैप जारी किया है। बात मैप जारी करने की नहीं बल्कि पडोसी देश ने उस मैप में भारत के अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चीन, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को अपने क्षेत्र में दिखाया है।

यह भी पढ़े-