India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi On PM Modi Trump Relation: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी (Droupadi Murmu) के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कई बड़ी बातें कह डाली हैं। जिनमें से एक पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते पर चौंकाने वाला कमेंट भी शामिल है। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लपेटे में लेते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी की गैर मौजूदगी पर बड़ी बात कह डाली है। ट्रंप, पीएम मोदी को कई बार दोस्त बता चुके हैं लेकिन खबरें थीं कि उन्होंने अपने सबसे अहम दिन पर उन्हें इनवाइट नहीं भेजा।

दरअसल, राहुल गांधी मैन्यूफैक्चरिंग पर अमेरिका और चीन जैसे देशों का कंट्रोल होने पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां अगर मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम अच्छा होता तो विदेश मंत्री को इतनी बार जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति के कोरोनेशन में पीएम मोदी को शामिल कराने के लिए रिक्वेस्ट नहीं करनी पड़ती। राहुल गांधी ने ये कमेंट उन खबरों पर किया है, जिसमें दावा किया गया था कि ट्रंप ने नाराजगी में आकर अपने दोस्त को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता नहीं दिया है।

महाकुंभ को लेकर खड़गे ने ऐसा क्या बोला कि भड़क गए जगदीप धनखड़, राज्यसभा सभापति ने कही ऐसी बात मुंह ताकते रह गया विपक्ष

बता दें कि ट्रंप की ताजपोशी के दौरान पीएम मोदी नहीं पहुंचे थे। इससे पहले जब अमेरिका में चुनावी कैंपेन चल रहे थे तब ट्रंर ने पीएम मोदी से रैली में शामिल होने का अनुरोध किया था लेकिन उनकी टीम ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। बताया जाता है कि ट्रंप इसी के बाद से नाराज हैं। हालांकि, वो कई बार ये बोलते नजर आ चुके हैं कि भारत और पीएम मोदी उनके करीबी दोस्त हैं।

‘तेरे बाप का भी…’भाजपा सांसद नीरज शेखर के पिता को लेकर खड़गे ने ऐसा क्या कहा? सदन में मचा खूब हंगामा