India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश मंत्री एस जयशंकर से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब भारतीय सेना के डीजीएमओ ने पहले ही दे दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से पूछा था कि क्या ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को पहले से दी गई थी? राहुल गांधी के इस सवाल का जवाब डीजीएमओ राजीव घई ने 11 मई को ही अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था। राजीव घई ने साफ किया था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में ही पाकिस्तान को अपनी मंशा बताने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे हल्के में लिया।

डीजीएमओ ने क्या कहा?

डीजीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि, “ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद हमने पाकिस्तान के डीजीएमओ को आतंकी ठिकानों पर हमला करने के अपने मकसद के बारे में बताने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने न सिर्फ इसे खारिज किया, बल्कि यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से जवाब आना तय है। हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।” 

इस बीच, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इसके अलावा, विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इन आरोपों को पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मंत्रालय ने आगे कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद चेतावनी दी गई थी, उससे पहले नहीं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस बयान को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

न्यूयॉर्क के मशहूर ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नेवी का जहाज, 19 लोग हुए घायल, हादसे का Video आया सामने

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस आतंकी हमले के बाद ये तो तय था किभारत इसका बदला जरूर लेगा। ऐसा हुआ भी जब भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसके तहत पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान घबरा गया और उसने 7 से 10 मई के बीच भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसका भारत ने भी जोरदार जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला कर उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया।

Gold Silver Price Today: आसमान से सीधे जमीन पर गिरा सोने-चांदी का भाव, खरीदारी का बना रहे मन तो…यहां जानें पूरी डिटेल