Rahul Gandhi: श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘यौन उत्पीड़न’ को लेकर दिए बयान पर मुश्किल में फंस गए। इस संबंध में दिल्ली पुलिस आज उनके घर पहुंच गई। खबर है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी ने राहुल गांधी से इस सिलसिले में बात की हैं।

हमनें राहुल के साथ मीटिंग कर ली है- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के साथ मीटिंग कर ली है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा ने मीटिंग के बाद कहा- ‘हमने जो जानकारी उनसे मांगी है वे हमें जल्द साझा करेंगे। हमने उन्हें एक नोटिस दिया है, नोटिस उनके कार्यालय द्वारा रिसिव किया गया है।’

जानकारियां एकत्र करने में लगेगा समय

हुड्डा ने आगे कहा ‘श्रीनगर में राहुल द्वारा दिए गए बयान में जो बातें हुई उसे लेकर हमने उनसे कहा है कि वह इसकी पूरी जानकारी दें। स्पेशल सीपी ने कहा चुकि राहुल की यात्रा लंबी थी इस दौरान वे कई लोगों से मिले तो उन्हें कई जानकारियां एकत्र करने में समय लग सकता है। हमें उम्मीद है कि वे जल्द से जल्द हमें जानकारी देंगे।

किस संबंध में नेता के घर पहुंची थी पुलिस

आपको बता दें श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है। राहुल गांधी उनकी डिटेल्स पुलिस को दें। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने अभी तक दिल्ली पुलिस को जवाब इसका नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच आज, मुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना