India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi On Pahalgam Attack : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 26 बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से ही भारत में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। मोदी सरकार ने भी कहा है कि बड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं विपक्ष ने कहा है कि केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसमें उनके साथ खड़े हैं।
अब इसी कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिजनों से कानपुर में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सरकार से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार से की बड़ी मांग
कानपुर में शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि, मैं पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के दुख में उनके परिजनों के साथ हूं। उन्होंने शहीद का दर्जा देने की भी मांग की और कहा कि प्रधानमंत्री से अपील है कि इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिजनों की भावनाओं का सम्मान करें।
‘पीएम मोदी को जल्द फैसला लेना चाहिए’
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट और कड़ा संदेश देना चाहिए कि भारत इस तरह की जघन्य हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पीएम मोदी को सही समय पर और उचित समझकर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन यह फैसला जल्दी लेना जरूरी है।
राहुल ने कहा कि किसी तरह की भ्रांति नहीं होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और फैसले में देरी नहीं करनी चाहिए।
पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस समय दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। पिछले शुक्रवार से ही नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से हर रोज गोलीबारी हो रही है।
भारतीय सेना ने बिना किसी देरी के इस गोलीबारी का जवाब दिया है। भारतीय सेना के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी हुई है।