India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज बीजेपी और कांग्रेस के बीच में छेड़- छाड़ का मुद्दा गरमाया, बीजेपी की नागालैंड से महिला सांसद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का मुक्की और पास आ कर आसहायज़ करने का आरोप लगाया. वही बीजेपी संसद प्रताप सारंगी ने भी राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया जिसके कारण प्रताप सारंग गाहिल हुए.नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेंस के बाद उनपे लगे आरोपों के सवाल पर संसद के मकर द्वार के CCTV फोटेज की जांच की माँग रखी.

दरसल अंबेडकर के मामले में प्रदर्शन ले दौरान आज बीजेपी और कांग्रेस सांसदो के बीच धक्का मुक्की के आरोप लगते हुए दिखे जिसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा वही कांग्रेस के सांसदो ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष मलिका अर्जुन खड़गे को बीजेपी सांसदो में धक्का देने का आरोप लगाया जिसके बाद बीजेपी ने अपनी महिला सांसद को आगे कड़ा कर राहुल गांधी को घेरने को कोशिश की. कांग्रेस पार्टी ने साफ़ तौर पर बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि धक्का मुक्की उनकी तरह से शुरू की गई.

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद राहुल गांधी की क्या है मांग ,जानिये

कांग्रेस दफ़्तर में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने इस पूरे मामले पर प्रेस कांफ्रेंस की और बाबा साहब अंबेडकर ले अपमान का आरोप ग्रह मंत्री अमित शाह पर लगाते हुए एक बार उनसे इस्तीफ़े की पेशकस की.

प्रेस कांफ्रेंस के बाद राहुल गांधी ने मकर द्वार पर CCTV फोटेज निकालने और जांच की मांग को आगे रखा और कहा CCTV फोटेज में सब सच है उसे फौरन जारी करना चाहिए. राहुल गांधी पर लगे आरोपों पर कांग्रेस लगातार खंडन करनी नजर आ रही है वही बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज करा दी गई है जिसमे सेक्शन 109 एटेम्पट टू मर्डर समेत अन्य धराओ को लगाया गया है. राहुल गांधी में आरोपों के जवाब में राहुल गांधी ने ख़ुद CCTV जांच की मांग की है और कहा है सच उसमे है जो जनता के सामने आना चाहिए।

राहुल गांधी के धक्का कांड का सीसीटीवी…’वो हमपे हंस रहे थे, चिढ़ाया भी’, खड़गे ने खोल कर रख दी अंदर की बात

अंबेडकर अपमान मुद्दे पर रणनीति

इसी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी कल भी संसद में हमलावर रहेगी और कांग्रेस की रणनीति के तहत वह इस मुद्दे का जवाब अंबेडकर अपमान के मुद्दे की रणनीति को तैयार कर रही है. आज की प्रेस कांफ्रेंस भी कांग्रेस ने अंबेडकर के विषय को आगे रखने की कोशिश की ताकि बीजेपी और केंद्र सरकार को कांग्रेस घेर सके।

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने इन गंभीर धाराओं में मामला कराया दर्ज, अगर दोषी पाए गए तो हो सकती है आजीवन कारावास की सजा, चली जाएगी सांसदी!