India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi on ED Raid: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक दावे ने तब खलबली मचा दी जब उन्होनें कहा कि उनके घर ED की रेड पड़ सकती है। दरअसल आज  शुक्रवार (2 अगस्त) को राहुल ने सनसनीखेज दावा कर सबको हैरत में डाल दिया। राहुल के अनुसार 29 जुलाई को संसद में दिए गए उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके घर पर रेड मारने की प्लानिंग कर रही है। राहुल ने आगे कहा कि कहा कि वह खुली बांहों के साथ ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता की मानें तो  ईडी के ‘अंदरूनी सूत्रों’ ने उन्हें छापेमारी की खबर दी है।

  • ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने उन्हें छापेमारी के बारे में जानकारी दी है- राहुल गांधी
  • राहुल ने छापेमारी का सामना करने की इच्छा जताई
  • राहुल गांधी खुले दिल से ईडी का इंतजार कर रहे हैं

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि “जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट मैं खिलाऊंगा।” राहुल गांधी ने ने अपनी इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया।

राहुल गांधी का चक्रव्यूह वाला बयान

आपको बता दें कि इससे पहले  कांग्रेस सांसद ने 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था, जब निचले सदन में बजट 2024 पर चर्चा हो रही थी। अपने संबोधन में उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने भारतीयों को आधुनिक समय के “चक्रव्यूह” में फंसा दिया है। उन्होंने कमल का चिन्ह दिखाने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की और कहा कि 21वीं सदी में एक नया “चक्रव्यूह” बनाया गया है।

Puja Khedkar पर UPSC ने की बड़ी कार्रवाई, चौपट हुआ भविष्य

‘चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था’

उन्होंने कहा, “हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था। मैंने थोड़ा शोध किया और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है कमल का फूल। चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है। 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है, वह भी कमल के फूल के आकार का। प्रधानमंत्री इसका प्रतीक अपने सीने पर पहनते हैं। अभिमन्यु के साथ जो हुआ, उससे भारत बर्बाद हो रहा है, युवा, किसान, महिलाएं और छोटे-मझोले व्यवसाय बर्बाद हो रहे हैं। अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था। आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में छह लोग हैं। आज भी भारत को छह लोग नियंत्रित करते हैं: नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल और अंबाण अडानी।”

बिजली सप्लाई को लेकर CM Yogi Adityanath का सख्त निर्देश, किसानों के लिए बनाया ये स्पेशल प्लान