India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Latest News : राहुल गांधी ने रेलवे के लोको पायलटों को ड्यूटी के दौरान होने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके लिए चिंता जाहिर की है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्षने राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने पायलटों की परेशानियों का जिक्र किया है। पोस्ट में राहुल गांधी ने पिछले साल लोको पायलटों से हुई अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया है। इस बीच कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।
’14-14 घंटों की शिफ्ट, न खाने का ब्रेक और न शौचालय’
अपनी पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि, पिछले साल जब मैं रेलवे के लोको पायलटों से मिला तो उनकी हालत जानकर बेहद चिंतित हुआ। वे 14-14 घंटे की शिफ्ट करते हैं, रात में भी लगातार ड्यूटी करते हैं, उन्हें न तो पर्याप्त सुविधाएं मिलती हैं, न खाने का ब्रेक और न शौचालय सुविधा।
राहुल ने आगे कहा कि, ‘मानवीय दोष’ के बाद रेलवे ने ‘मानवीय दोष’ को हटा दिया है, लेकिन यह नहीं बताया कि कर्मचारियों से कितने तरीके से काम कराया जाता है। राहुल गांधी ने सरकार पर कड़ा रुख अपनाते हुए लोको पायलटों की जादुई कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, उनकी मांगें एक ही थीं, काम के घंटे तय हों और काम के घंटे बेहतर हों, लेकिन सरकार ने दिखावे के लिए कमेटी तो बना दी, लेकिन समाधान की कोई व्यवस्था नहीं की।
‘करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा भी नजरअंदाज’
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “अब खाना और टॉयलेट ब्रेक जैसी मांगें भी यह कहकर ठुकरा दी गई हैं कि “यह व्यावहारिक नहीं है।” ये न सिर्फ लोको पायलटों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, बल्कि उन करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है जो ट्रेनों से सफर करते हैं।
कांग्रेस ने लोको पायलटों के लिए आवाज उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह न्याय की लड़ाई है और हम इस लड़ाई में लोको पायलटों के साथ हैं। जब तक यह सरकार सत्ता में रहेगी, हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे।