India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News : संसद में आज बीजेपी सांसदो और राहुल गांधी के बीच हुई धक्कामुक्की का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दोनों तरफ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है। पहले बीजेपी की महिला सांसद फैनोंग कोन्याक ने तो राहुल गांधी पर असहज करने का आरोप लगाया है। इन गंभीर आरोपों का सवाल देने के लिए राहुल गांधी सामने आए, लेकिन जवाब नहीं दे पाए। उल्टा सवाल का जवाब देने की जगह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आगे कर दिया।
राहुल गांधी ने मामले को लेकर सिर्फ इतना बोला कि सारे एमपी शांति से जा रहे थे। बीजेपी के एमपी सीढ़ियों पर खड़े हो हो गए और हमें रोकने की कोशिश की। अंदर नहीं जाने दिया। लेकिन महिला सांसद की तरफ से लगाए गए आरोपों पर उनके मुह से कुछ भी नहीं निकला।
राहुल ने धक्का-मुक्की विवाद पर क्या कहा?
राहुल ने आज संसद में घटी घटना को लेकर कहा कि, आज जो घटना घटी है, उसके पीछे बीजेपी की साजिश है। ये लोग ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। हमलोग आज शांति से एक लाइन में प्रदर्शन कर रहे थे। पता नहीं उनको क्या हुआ, उन्होंने मकर द्वार पर हमें रोक दिया। हमारी महिला सांसद भी शांति पूर्वक आ रही थीं, लेकिन इन लोगों ने मुझे भी धक्का दिया। मैं नीचे बैठ गया। और उलटे मेरे ऊपर ही धक्का देने का इल्जाम लगा दिया।
आगे राहुल गांधी ने आगे कहा कि, मैं शुरू से कहता आ रहा हूं बीजेपी और RSS की सोच आंबेडकर के संविधान के खिलाफ है। आज जो हुआ, हम आंबेडकर जी की मूर्ति की तरफ से संसद की तरफ जा रहे थे। वहां बीजेपी के सांसद हमें रोक रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या आप संसद परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग करेंगे। इस पर उन्होंने कहा, बिल्कुल, हम चाहते हैं वो फौरन सीसीटीवी फुटेज जारी कर दें। सारा सच सामने आ जाएगा। सबको सच का पता चल जाएगा। आप लोगों ने वहां सब खुद देखा है।
खरगे ने क्या कुछ कहा?
राहुल गांधी के अलावा प्रेस कांफ्रेंस में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में गलत बोला। हमने प्रधानमंत्री से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी, लेकिन वे बर्खास्त करने वाले नहीं हैं। पीएम उनको बर्खास्त करने वाले नहीं है और हम भी पीछ्ने हटने वाले नहीं हैं। ये लोग बाबा साहेब पर बिना फैक्ट देखे बयान दे रहे हैं। पहले जांच कर लें फिर नेहरू और आंबेडकर को अपमानित करें।