India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं वो 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। ऐसे में इस दोर की शुरूआत हो गई राहुल गांधी इंफाल पहुंच चुके हैं। बता दें वो अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। बता दें मणीपुर मे लगभग दो महिनों से हिंसा का माहौल बना हुआ है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मणिपुर में बिगड़ते हालात को लेकर एक वीडियो जारी कर दुख: जताया था।
प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी गुरुवार को राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वे प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनका दर्द सुनेंगे। दोपहर में तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल और मोइरांग कॉलेज पहुंचेंगे।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर दो दिन पहले दी थी जानकारी
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी की मणिपुर दौरे को लेकर 27 जून को ट्वीट कर जानकारी दी था उन्होंने ट्वीट कर लिखा था,“राहुल गांधी जी 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है और उसे एक उपचारात्मक स्पर्श की सख्त जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें।”
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है भारत का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर इस समय हिंसा की चपेट में है। अब तक 100 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हिंसा की शुरुआत तीन मई से हुई। मणिपुर में हिंसा भड़कने की बड़ी वजह हाईकोर्ट के द्वारा मैती समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को स्वीकार करना है। हाईकोर्ट के इसी फैसले के बाद मैती समुदाय निशाने पर आ गया और राज्य में हिंसा भड़क उठी। सेना की तैनाती के बावजूद 35 हजार से अधिक लोगों को पलायन करना पड़ा।
ये भी पढ़ें – Eid al-Adha 2023: ईद-उल-अजहा के अवसर पर महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर को मुश्किलों में बताते हुए की ये दुआ