India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi on Pulwama Attack: 14 फरवरी 2019 का दिन सभी भारतीयों को याद है। इस दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवान पर हमला किया गया था। जिसके बाद से इस दिन को ब्लैक डे के नाम से भी जाना जात है। आज (बुधवार) इस दिन को याद करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है।
शेयर किया पोस्ट
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ‘पुलवामा हमले के 5 वर्ष! न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक नहीं मिला कोई जवाब।’ बता दें कि 2019 के इस हमले में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 40 जवानों की मौत हो गई थी। इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया था।
वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
इससे पहले आज सुबह राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया था। इस हमले के बाद पूरे देश में शोक लहर थी। हालांकि इस हमले के 13 दिनों बाद भारत की ओर से पाकिस्तान में जैश के सबसे बड़े आतंकी अड्डे पर हमले किए गए। जिसमें 350 आतंकियों के मारे जानें की ख़बर आई थी
Also Read:-
- Indian Couple Dead in US: अमेरिका में एक ही भारतीय परिवार के चार लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
- Indian Navy: इंडियन नेवी ड्रेस कोड में कुर्ता-पायजामा शामिल, भारतीय पोशाक में नजर आएंगे मेस कर्मचारी
- PM Modi In UAE: वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में पीएम मोदी का संबोधन, जानें क्या कहा