इंडिया न्यज, तिरुवनंतपुरम :
Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम अहंकारी हैं और इससे उन्हें दिक्कत है। बुधवार को राहुल गांधी केरल के दौरे पर थे। बता दें कि राहुल केरल के वायनाड से सांसद भी हैं। मलप्पुरम में हिमा डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन अवसर पर वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह भारत के लोगों में रिश्ते तोड़ रहे हैं।
Rahul Gandhi बिखरने वाला है ‘आइडिया आफ इंडिया’
राहुल ने कहा कि मोदी के अहंकार से ‘आइडिया आॅफ इंडिया’ बिखरने वाला है। प्रधानमंत्री यह दावा करना कि केवल वही भारत को जानते-समझते हैं और कोई नहीं, उनका यह अहंकार है। हम भी देश के बारे में सब जानते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, हिन्दू-मुस्लिम-सिख के बीच संबंध, तमिल-हिन्दी-उर्दू-बंगाली के बीच संबंध… मुझे प्रधानमंत्री से समस्या है कि वे इन संबंधों को तोड़ रहे हैं। इसलिए मैं उनका विरोध करता हूं।
Rahul Gandhi लोगों के बीच रिश्ते टूटें तो मेरा काम है मैं सेतु का काम करू
कांग्रेस नेता ने कहा, जब मोदी भारतीयों को बीच संबंध तोड़ते हैं, तो मेरा काम है कि मैं लोगों के संबंधों के बीच सेतु का काम करूं। जब-जब वह इस सेतु को तोड़ने के लिए नफरत का इस्तेमाल करेंगे, तब-तब मेरा फर्ज है कि मैं इसे प्यार और करूणा से फिर से जोड़ दूं।
Rahul Gandhi पीएम के अहंकार से मुझे दिक्कत है
सांसद ने कहा, आप उस शख्स (पीएम) के अहंकार का अंदाजा लगा लीजिए जो कहते हैं कि वे भारत को जानते हैं, वे केरल के लोगों की जरूरत जानते हैं, तमिलनाडु के लोगों की जरूरत जानते हैं। मुझे प्रधानमंत्री से यह भी दिक्कत है कि उन्हें लगता है कि वह इस धरती को जितना जानते हैं, उतना कोई दूसरा नहीं जानता।
Read More : Rahul Gandhi Meets Sachin राज्य प्रभार मिलने के आसार
Read More : Kanhaiya Kumar: राहुल की टीम में कन्हैया की एंट्री, बनेंगे बिहार में कांग्रेस के खिवैया