India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Defamation Case, गुजरात: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज शनिवार को गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल, सूरत की अदालत ने मोदी सरनेम से जुड़ी टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता की सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पूरे मामले एक जज के खुद को अलग कर लेने के बाद अब एक नए न्यायाधीश की तरफ से मामले की सुनवाई होगी।

कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग

गुजरात हाईकोर्ट की एक जज ने इससे पहले मामले में सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। वहीं राहुल गांधी की वकील पीएस चंपानेरी ने न्यायमूर्ति गीता गोपी की कोर्ट के समक्ष पूरे मामले का जिक्र करते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की थी।

जज ने खुद को सुनवाई से किया अलग

गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट में राहुल गांधी ने सत्र न्यायालय के आदेश के खिलाफ मंगलवार को याचिका दायर की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वकील ने जानकारी दी कि जज ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है। राहुल गांधी की वकील चंपानेरी ने कहा, “कोर्ट ने पहले मामले को उन्हें बुधवार को सुनने के लिए अनुमति दी थी। मगर जब यह सुनवाई के लिए आया तो मामले की सुनवाई से उन्होंने खुद को अलग कर लिया।”

Also Read: दिल्ली-यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में आज बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट