India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi On EAM S Jaishankar: पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने जो भी एक्शन लिया, उसे राहुल गांधी ने मीडिया के सामने सपोर्ट किया। वहीं, अब कांग्रेस सांसद ने अचानक सुर बदल लिया है और वो विदेश मंत्री एस जयशंकर पर सवाल उठाने पर उतर आए हैं। उन्होंने जयशंकर पर कई सवाल खड़े हुए है और पाकिस्तान की ओर से जारी स्टेटमेंट का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री को कटघरे में खड़ा किया है और उनकी ‘चुप्पी’ पर शक जाहिर किया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए दावा किया है कि पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी लीक की गई थी।

दरअसल, राहुल गांधी लगातार ये दावा कर रहे हैं कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को पहले ही दे दी गई थी। जिसे विदेश मंत्रालय ने खारिज किया है और आज उन्होंने इसी दावे को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने सबूत के तौर पर निजी न्यूज चैनल का वीडियो दिखाते हुए कहा है कि ‘हमारे एक्शन के बारे में पहले ही पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था’। राहुल गांधी का दावा है कि ‘विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि भारत सरकार ने ऐसा किया है’। उन्होंने सवाल पूछा है कि ‘इसकी परमीशन कितने दी और इस ‘अपराध’ की वजह से वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?’

PM Modi का सिर्फ एक फैसला और निकल गई मोहम्मद यूनुस की हेकड़ी, बांग्लादेश के सड़को पर लगा भारी जाम, हिंदुस्तान का पावर देख डर गए मुसलमान

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी अपने सोशल अकाउंट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो भी शेयर कर चुके हैं, जो उन्होंने ‘पाकिस्तान को पूर्व सूचना दिए जाने’ के दावे के सबूत के तौर पर पेश किया था। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी किया था और नेता प्रतिपक्ष के दावों का खंडन किया था। मंत्रालय ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप भी लगाया था।

बम धमाकों से दहल उठा पाकिस्तान, बलूचिस्तान में एक साथ हुए 2 ब्लास्ट, तबाही का मंजर देख नहीं पाएगा शहबाज-मुनीर