India News(इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi, दिल्ली: 3 दिसंबर के दिन जहां पूरे देश में इलेक्शन की धूम को देखा जा सकता है। ऐसे में इन चार राज्यों पर लगातार जनता की नजर बनी हुई है कि इस बार कौन सी पार्टी अपनी सरकार उसे राज्य में बनती है। ऐसे में ट्विटर पर एक ट्रेंड काफी तेजी से फैलने लगा है। जिसे देखने के बाद शायद आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

राहुल गांधी पनौती है!

बता दे कि ट्विटर पर इस बीच एक ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें #राहुल_गांधी_पनौती_है काफी ज्यादा से ट्रेंड कर रहा है। वही इस हैशटैग के अंदर कई ऐसी वीडियो को देखा गया। जिसमें राहुल गांधी अपना कोई बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। जिस पर उनकी हंसी उड़ाई गई है। साथ ही इसमें कई पुराने बयान भी शामिल थे।Rahul Gandhi

लोगों की टिप्पणी का भी दिखा असर

ट्विटर ट्रेंड में नजर घुमाई जाए तो ऐसे कई यूजर्स नजर आए जिन्होंने इस बात पर हांमी भारी की राहुल गांधी पनौती है उनके हैशटैग को यूज करते हुए उनकी पुरानी स्पीच की वीडियो से लेकर हाल फिलहाल के उनके दौरो की तस्वीरों को भी डाला गया था। Rahul Gandhi

पनौती की वजह से हारें वर्ल्ड कप

इसके साथ ही बता दें कि राहुल गांधी ने जालौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इसी दौरान लोगों की भीड़ से पनौती पनौती की आवाज आने लगी। जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लड़के अच्छा भला वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। कुछ लोग यकीन नहीं करेगें लेकिन जनता जानती है। इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगें। Rahul Gandhi

ये भी पढ़े: