India News (इंडिया न्यूज)Rahul Gandhi S Jaishankar News: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार ( 19 मई) को विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्यों से कहा कि विदेश मंत्री के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिए गए बयान को ‘गलत संदर्भ’ में लिया गया। विदेश सचिव ने बैठक में मौजूद लोगों को ऑपरेशन सिंदूर और इसकी सफलता के बारे में जानकारी दी।

भारत का वो जासूस जिसने 5 सालों तक पाकिस्तानियों को बनाया बेवकूफ, सेना में बन गए मेजर, एक धोखे ने खोल दिया भेद और फिर…

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दरम्यान एक सदस्य ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जयशंकर के मीडिया बयान की क्लिप पर राहुल गांधी के ट्वीट का मुद्दा उठाया, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया था कि भारत सरकार ने वास्तविक हमले से पहले पाकिस्तान को भारत के जवाबी हमलों के बारे में सूचित किया था।

जवाब में, विदेश सचिव ने सदस्यों से कहा कि जयशंकर के बयान को “संदर्भ से बाहर” समझा गया। मिसरी ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा, “सच्चाई यह है कि भारत ने हमले के बाद ही पाकिस्तान को सटीक हमलों के बारे में सूचित किया था।”

राहुल गांधी ने जयशंकर पर हमला बोला

पिछले हफ़्ते मीडिया से बातचीत करते हुए जयशंकर ने कहा था, “ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंकी ढाँचे पर हमला कर रहे हैं और हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए सेना के पास इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने और दूर रहने का विकल्प है। उन्होंने उस अच्छी सलाह का पालन न करने का विकल्प चुना।”

‘एक्स’ पर अपना वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था”। कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकारा है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। उन्हें यह अधिकार किसने दिया? इसका यह परिणाम निकला कि हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए।”

‘भारत कोई धर्मशाला नहीं’, पड़ोसी देश का क्रिमिनल India के सामने गिड़गिड़ाया…सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा लताड़ा