India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi On Congress : पीएम मोदी के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गुजरात दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद में राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने कहा कि, पिछले 30 सालों से कांग्रेस गुजरात में सत्ता से बाहर है, लेकिन अब बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होने का संदेश दिया और कहा कि जो लोग पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी।

अपनी ही पार्टी पर लगा दिया बड़ा इल्जाम

यहां पर राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं एक वे जो पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं और दूसरे वे जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अलग करना जरूरी है जो कांग्रेस के नाम पर काम तो कर रहे हैं, लेकिन जनता का सम्मान और काम नहीं कर रहे।

मुफ्त अनाज ही नही राशन कार्ड से इन सुविधाओं का भी उठा सकते हैं लाभ, एक क्लिक में ही लगा सकते हैं पता!

‘कांग्रेस को करेंगे मजबूत’

कार्यकर्ताओं के संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है, लेकिन संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगी तब तक गुजरात की जनता पार्टी को चुनाव में समर्थन नहीं देगी। राहुल ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनता की सेवा में जुटने का आह्वान किया।

क्या है राहुल का गुजरात प्लान?

बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात इस समय फंसा हुआ है और उसे सही दिशा दिखाने की जरूरत है। राहुल ने यहां पर महात्मा गांधी और सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की मजबूत नींव इन्हीं महान नेताओं की तरफ से रखी गई है। उन्होंने कहा कि वह गुजरात के युवा, किसान, व्यापारी और महिलाओं के लिए आए हैं और उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

बेंगलुरू का सन सिटी अपार्टमेंट बना आवारा कुत्तों का घर, लोगों का घर से निकलना हुआ दूभर, कथित तस्करी का मामला भी आया सामने