India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Sleeping: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर गुरुवार (8 अगस्त) से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी दावा कर रही है कि जब केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश कर रहे थे। तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सो रहे थे। कई भाजपा नेताओं ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे इस दौरान गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता का मजाक उड़ाया। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि राहुल गांधी की वायरल तस्वीर उसी समय की है या नहीं।
सदन में चर्चा के दौरान सो रहे थे राहुल गांधी
बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलते नजर आए और उनके बगल में भाजपा सांसद गिरिराज सिंह बैठे नजर आए। रिजिजू के बोलते ही गिरिराज सिंह विपक्षी खेमे की तरफ इशारा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गिरिराज सिंह कहते हैं, देखो-देखो, वह सो गए हैं। तभी अचानक किरण रिजिजू के बगल में बैठे भूपेंद्र यादव और जितेंद्र सिंह समेत भाजपा सांसद हंसने लगे और उनकी ओर इशारा किया। जिसके बाद किरण रिजिजू ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसलिए मैं आपसे कहता हूं कि बीच में न बोलें और न ही बार-बार बीच में बोलने की कोशिश करें, क्योंकि इससे आपकी नींद उड़ जाएगी।
Bangladesh लौटने को तैयार Sheikh Hasina, वापसी के लिए रखी ये शर्त?
क्या है बिल?
गौरतलब है कि वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से जुड़ा यह बिल मौजूदा अधिनियम में दूरगामी बदलावों का प्रस्ताव करता है। जिसमें वक्फ निकायों में मुस्लिम महिलाओं और गैर-मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना भी शामिल है। वक्फ (संशोधन) विधेयक में वक्फ अधिनियम, 1995 का नाम बदलकर ‘एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तीकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995’ करने का भी प्रावधान है। विधेयक के उद्देश्यों और कारणों के कथन के अनुसार, विधेयक में बोर्ड की शक्तियों से संबंधित मौजूदा कानून की धारा 40 को हटाने का प्रावधान है। जिसके तहत बोर्ड यह तय करता है कि कोई संपत्ति वक्फ संपत्ति है या नहीं।
इजरायल पर होगा बड़ा हमला, Air India ने उठाया बड़ा कदम