इंडिया न्यूज़ : वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। उन्होंने लोकसभा सचिवालय को चाबी सौंप दी। सामने आई जानकारी के मुताबिक अब वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास पर रहेंगे। बता दें, राहुल गांधी साल 2004 से तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगले में रह थे। ‘सारे मोदी चोर होते हैं’ मानहानि मामले में गुजरात सेशन कोर्ट द्वारा सजा सुनाए पर लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद 22 अप्रैल तक उन्हें बंगला खाली करने के लिए कहा गया था।
बांग्ला खाली समय हुए भावुक
बता दें, जब राहुल बांग्ला खाली कर रहे थे, तब उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी दिखाई दीं। राहुल गांधी के बंगला खाली करने से पहले मां सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसद केसी वेनुगोपाल भी उनके आवास पर पहुंचे थे। राहुल गांधी घर खाली करते हुए काफी भावुक दिखाई दिए, उन्होंने इस दौरान कहा कि यह घर उन्हें देश की जनता ने दिया था। जिसमें वह पिछले 19 साल से रह रहे थे। लेकिन केंद्र सरकार ने उनसे यह बंगला छीन लिया है।
‘मुझसे मेरा घर छीना गया है’ : राहुल गांधी
आगे राहुल गांधी ने घर खाली करते हुए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से हाथ मिलाया और फिर दरवाजे को लॉक करके सरकारी अधिकारी को चाबियां सौंप दी। इस दरम्यान उन्होंने फिर केंद्र को टारगेट करते हुए कहा कि उनका घर छिना जा रहा है। हालांकि उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए फिर स्पष्ट किया कि सरकार के खिलाफ सच बोलते रहेंगे।