India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi visits Cg today, रायपुर: कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा (सकरी) में आयोजित ‘‘आवास न्याय सम्मेलन‘‘ में ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा राहुल गांधी तकरीबन 7 लाख लोगों को उनके घर के लिए पैसे भी ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेघरों और घरों में रहने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

राहुल गांधी का मिनट टू मिनट शेड्यूल

  • मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सुबह 9:30 बजे से निजी होटल में राहुल गांधी करेंगे चुनावी चर्चा
  • सड़क मार्ग से 11:45 को राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री होंगे बिलासपुर के लिए रवाना
  • दोपहर 2 बजे आवास न्याय सम्मेलन में करेंगे शिरकत
  • पुनः रायपुर के निजी होटल में शाम 5:30 पहुंचेंगे मुख्यमंत्री बघेल व सांसद राहुल गांधी
  • रात 8:20 पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट राहुल गांधी को छोड़ने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

25 हजार रूपए की प्रथम किश्त का होगा वितरण

आज राहुल गांधी बिलासपुर में आवास न्याय योजना का शुभारंभ करने वाले है। इसी दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ राहुल गांधी 1 लाख 30 हजार हितग्राहियों को योजना की पहली किस्त देंगे। आवास न्याय योजना के लाभार्थियों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। बता दें की यह लाभ सीएम निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के 500 हितग्राहियों को दिया जाएगा। एक-एक लाख रुपए के हिसाब से 5 करोड़ रुपए वितरित होंगे।

राहुल करेंगे लोकार्पण तथा भूमिपूजन

राहुल गांधी बिलासपुर जिले में 524.33 करोड़ रुपए की लागत से 185 विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। वहीं 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सरकार के कई मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

इसके अलावा राहुल गांधी 597.61 करोड़ के 413 विकास कार्यों की सौगात देंगे। विभिन्न सड़क सामुदायिक भवन समेत कई विकास कार्यो की सौगात देंगे।

Also Read: