India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Write Letter To PM Modi: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आतंकी हमले पर चर्चा कराने का अनुरोध किया है। साथ ही पत्र में संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया है। पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले के बाद से कई विपक्षी सांसदों ने सरकार से ऐसी मांग की है।

क्या लिखा इस पत्र में?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में आगे कहा गया है, ‘इस समय एकता और एकजुटता जरूरी है, इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं।’ खड़गे के मुताबिक संसद का विशेष सत्र बुलाकर हम सभी 22 अप्रैल को निर्दोष नागरिकों पर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले से निपटने के लिए अपने सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का सशक्त प्रदर्शन करेंगे। हमें उम्मीद है कि इसी के अनुरूप सत्र बुलाया जाएगा।

भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध होने पर दोनों देशों के इन इलाकों में मंच जाएगी तबाही

जयराम रमेश ने जारी किया पत्र

कांग्रेस संचार प्रमुख जयराम रमेश ने मंगलवार सुबह पत्र जारी किया। राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर भारतीय को झकझोर कर रख दिया है। इस नाजुक समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहेंगे। विपक्ष का मानना ​​है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें। हम अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द ऐसा विशेष सत्र बुलाया जाए।’

जंग नहीं इस चीज के डर से कांप रहे हैं शहबाज शरीफ, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, पूरे पाकिस्तान में मचा हंगामा