India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi on Anant Ambani: गुजरात के जामनगर में देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलीब्रेशन जारी है। वहीं देश के बड़े राजनेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लगे हैं। यह यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची चुकी है। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंबानी परिवार के फंक्शन को लेकर टिप्पणी की है।
Also Read: चुनाव से पहले चंदा अभियान, पीएम मोदी ने दिया अपना योगदान, लोगों से की डोनेशन की अपील
छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया
राहुल गांधी ने सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अंबानी परिवार के शादी में दुनिया भर से लोग आकर सेल्फी खिंचवा रहे हैं। वहीं आप लोग यहां भूखे मर रहे हैं। जिसपर किसी का ध्यान नहीं है। बता दें कि राहुल गांधी ने अक्सर यह दावा किया है कि मीडिया उनके बयानों पर ध्यान नहीं देती। वहीं पूंजीपतियों के आगे-पीछे रहती है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने यात्रा में न्याय शब्द इलिए जोड़ा है क्योंकि यहां ‘अन्याय’ हो रहा है। लोग भूख से मर रहे हैं। 40 सालों में बेरोजगारी चरण पर है। पीएम मोदी की सरकार ने जीएसटी और नोटबंदी कर के छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया है।
Also Read: लोकसभा की दौड़ से पवन सिंह के बाहर होने पर टीएमसी ने लिया श्रेय, जानें क्या कहा
जातिगत जनगणना का मुद्दा
राहुल गांधी ने ग्वालिय में एक बार फिर से जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि आपको देश की बड़ी कंपनियों में मैनेजमेंट लेवल पर ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग के लोग नहीं मिलंगे। पीएम मोदी कहते हैं देश में केवल दो जातियां हैं। उन्हें कोई बताए कि 8% आदिवासी वर्ग, 15% दलित और 50% ओबीसी हैं। जिनके साथ अन्याय हो रहा है।
Also Read: जनविश्वास रैली में लालू यादव का दिखा पुराना अंदाज, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात