India News (इंडिया न्यूज़), Rahul in Ladakh: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस वक्त लद्दाख के दौरे पर हैं। आज उन्होंने लद्दाख के बारे में जिक्र करते हुए सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि लद्दाख के लोगों के हिसाब से चीन ने लोगों के चरागाह की जमीन छीन ली है।
अनुराग ठाकुर ने कही ये बात
राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर ही आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया जब चीन गलवान में घुसपैठ करने की सोच रहा था लेकिन राहुल गांधी चीन के अधिकारियों के साथ गुपचुप बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का दर्ज़ा मांग रहा था जो कांग्रेस ने पिछले 75 सालों में नहीं दिया। देश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट लद्दाख में आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के शासन में लद्दाख के लोगों तक पानी, बिजली, रसोई गैस पहुंची है।
बता दें कि बीते लोकसभा मॉनसून सत्र के दौरान केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूजक्लिक वेब पोर्टल को लेकर कांग्रेस पर चीनी प्रोपोगंडा फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ये आरोप न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद लगाया। इस रिपोर्ट पर न्यूयार्क टाइम्स ने दावा किया था कि चीन ने भारत विरोधी प्रोपोगंडा फैलाने के लिए न्यूजक्लिक को लगभग 35 करोड़ रुपए दिए थे।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
आज 20 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम और अपने पिता राजीव गांधी को पैंगोंग त्सो के तट में श्रद्धाजंली अर्पित करने के बाद कहा कि लद्दाख में चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है। उन्होंने कहा “लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।”