भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी इस वक्त हरियाणा के अंबाला में है। यहां पर लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की वह इतनी ठंड में सिर्फ टी-शर्ट क्यों पहन रहे है। राहुल गांधी ने कहा “जब यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची थी तो हल्की ठंड थी. सुबह के समय तीन गरीब बच्चे मेरे पास फटी शर्ट में आए. जब मैंने उन्हें हाथ लगाया तो वे कांप रहे थे. उस दिन मैंने फैसला किया कि जब तक मैं कांपूंगा नहीं तब तक मैं केवल टी-शर्ट पहनकर रहूंगा. जब कंपकंपी और ठंड लगेगी तो स्वेटर पहनने की सोचूंगा। जिस दिन वो तीन बच्चें स्वेटर पहनेंगे, राहुल गांधी भी स्वेटर पहन लेगा।”
दरअसल उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिर्फ एक टी-शर्ट पहन कर सड़क पर भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहें है। क्या उनको ठंड नहीं लगती ? यह सवाल पूरे देश में पिछले कई दिनों से कांग्रेस और राहुल गांधी से मीडिया और जनता पूछ रही है। जिसका जवाब अब जाकर राहुल गांधी ने दिया है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और देश में बढ़ रही धार्मिक हिंसा के खिलाफ है। यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरु हुई और कश्मीर में जाकर खत्म होगी।