India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव में नेताओं का एक दूसरे पर निजी हमला करना बढ़ गया है। इस बीच केरल की राजनीतिक पारा बढ़ गया है। दरअसल, प्रदेश में सत्तारूढ़ एलडीएफ के विधायक पीवी अनवर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार (23 अप्रैल) को एक चुनावी जनसभा में कहा कि राहुल गांधी के डीएनए की जांच की जानी चाहिए। वह चौथे दर्जे के नागरिक बन चुके हैं, जो कि गांधी सरनेम से पुकारे जाने के लायक भी नहीं हैं। इसके साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ राहुल गांधी के बयान को लेकर एलडीएफ एमएलए ने सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार से संबंध रखने वाला कोई शख्स कैसे इस तरह के बयान दे सकता है। मेरी राय है कि राहुल गांधी के डीएनए की जांच होनी चाहिए। इस बात में कोई विवाद नहीं है।

राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल।

बता दें कि, वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल में चुनाव प्रचार के दौरान केरल सीएम को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा था कि आखिरकार पिनराई विजयन के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से कोई पूछताछ या गिरफ्तारी की कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वह भी तब जब उनके खिलाफ कई भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे। वहीं वामपंथी नेताओं ने इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने तब हिदायत दी थी कि राहुल गांधी को पिनराई विजयन के बजाय पीएम मोदी और आरएसएस की आलोचना करनी चाहिए।

North Korea: ‘उत्तर कोरिया बनाएगा भारी सैन्य शक्ति’, किम जोंग उन की बहन का बड़ा खुलासा – India News

चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ पीवी अनवर के बयान के बारे में केरल सीएम से प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने मंगलवार को कन्नूर में पत्रकारों को साफ किया कि राहुल गांधी ने जो कुछ कहा है, उन्हें उसका जवाब मिलेगा। वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जो आलोचना से परे हों। दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। अब इसे मामले को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग का रुख किया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह अनवर के खिलाफ एक्शन ले। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएम हसन ने कहा कि हमने इस मामले में चुनाव आयोग से तत्काल दखल की मांग की है। साथ ही पुलिस से भी अपील की है कि वह अनवर के खिलाफ केस दर्ज करे।

Nuclear Weapons: संयुक्त राष्ट्र में आमने-सामने होंगे अमेरिका-रूस, अंतरिक्ष में परमाणु हथियार बनी वजह – India News