India News (इंडिया न्यूज), Railway Recruitment 2023: अगर आप 10वीं, 12वीं पास होने के साथ ही ITI पूरा कर चुके हैं, तो रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है आपके लिए। भारतीय रेलवे ने रेलवे भर्ती सेल (RRC), पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर) के तहत ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी योयना शुरु की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार को 09 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप ‘सी’ के 21 और ग्रुप ‘डी’ के 43 पदों सहित कुल 64 पदों पर बहाली की जानी है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को पढ़ें।
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि- 10 नवंबर, 2023
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 09 दिसंबर, 2023
खाली पदों का विवरण-
- लेवल 5/4 (7वां पीसी)-05 पद,
- स्तर 3/2 (7वां पीसी)-16 पद,
- लेवल 1 (7वां पीसी)-43 पद।
आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
बता दें कि, लेवल 5/4 – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
स्तर 3/2: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं (+2 चरण) या फिर इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अनुमोदित ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए। लेवल 1 – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास या फिर इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
ऐसे करें अपना आवेदन
- Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाएं।
- फिर होमपेज पर आरआरसी डब्ल्यूआर भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको लिंक पर आवश्यक विवरण को प्रदान करना होगा।
- उसके बाद फिर आवेदन फॉर्म जमा करें।
- अब सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स प्रदान करें।
- कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।
Also Read:
- Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों के काफी नजदीक पहुंचे ‘रैट-होल माइनर्स’, जानें लेटेस्ट अपडेट
- Bihar News: बिहार सरकार ने छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, हिन्दू त्योहारों की छुट्टियों को किया कम