India News (इंडिया न्यूज़), Railway SER Recruitment 2023: रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) की ओर से दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर), कोलकाता में विभिन्न इकाइयों और डिवीजनों में 1785 अपरेंटिस पदों पर भर्ती योजना शुरु की गयी है।इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023 शाम पांच बजे तक है।

आयु सीमा

आरआरसी एसईआर अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होनी चाहिए। आरआरसी एसईआर कोलकाता अपरेंटिस भर्ती नियम 2023-24 के अनुसार, आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

बता दें कि, रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण पूर्व रेलवे में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए समान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दिया गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से  किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता

आरआरसी एसईआर में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इससे संबंधित ट्रेड में आईटीआई / एनसीवीटी प्रमाणपत्र के साथ ही कक्षा 10वीं/ हाई स्कूल / मैट्रिक की परीक्षा पास होना जरुरी है। ट्रेडवाइज भर्तियों के लिए शैक्षिक योग्यता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़े-