India News (इंडिया न्यूज),New Delhi Railway Station Stampede::नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने हादसे की शुरुआती वजह बताई है। उन्होंने बताया कि जिस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 के बीच सीढ़ियों पर एक यात्री फिसलकर गिर गया, जिससे उसके पीछे बैठे कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी। इस हादसे की जांच एक उच्च स्तरीय समिति कर रही है। रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

एलजी ने जताया दुख

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि, शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी और भगदड़ के कारण लोगों की मौत और घायल होने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। एलजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को स्थिति को सुलझाने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने कहा, “मैं इस घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि वह लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।”

दिल्ली नए CM को लेकर सामने आई अब तक की बड़ी अपडेट, हाईकमान को भेजे जाएंगे ये सभी नाम

‘कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर बोले CM धामी

इस शहर के महोत्सव में वायरल गर्ल मोनालिसा करेंगी स्टेज शो, कई मशहूर हस्तियां होंगी शामिल,जाने कब और कहां होगा ये शो