Railways Gave New Facilities

इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली

Railways Gave New Facilities अगर आप भी रेल लो बुकिंग करवाना चाहते हैं तो आप भी एक बैग काम ले जा सकते हैं। क्योंकि रेलवे आपको अपनी तरफ से सोने के लिए सुविधा उपलब्ध करा रही है।

रेलवे में चादर-कंबल की सुविधा

अगर आप भी ऐ सी कोच में रिजर्वेशन करवाते हैं तो जान ले इन बातों के बारे में जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है।आपको एक बैग कम ले जाना होगा क्योंकि अब रेलवे में चादर-कंबल की सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है। यह सुविधा पहले की तरह कईं ट्रेनों में शुरू हो चुकी है।

यह निर्देश 21 मार्च 2022 को करना शुरू किया गया (Railways Gave New Facilities)

यह निर्देश काफी पहले आ जाना चाहिए था लेकिन सरकार ने इसमें काफी देरी कर दी। आपको बता दे की यह निर्देश 21 मार्च 2022 को करना शुरू किया गया। जिसकी शुरुआत हुई है छपरा से दुर्ग जाने वाले सारनाथ एक्सप्रेस, बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस और बरेली भुज एक्सप्रेस से जो आराम दायक रेल है।15 अप्रैल तक कुछ और ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी ,अभी यह सुविधा केवल लंबी दूरी की ट्रेनों में ही दी जा रही है।

Railways Gave New Facilities

Read more: Florence Nightingale जानिए फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल की सफलता का राज

Read more : Important Things Of Human Life जीवन में सही निर्णय लेने के लिए जरुरी है ये बातें

Connect With Us : Twitter । Facebook