India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़), Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के आरंग में कुछ सालों पहले तक चाय बेचने वाला 1 शख्स करोड़ों के ठगी का मास्टरमाइंड निकला है। पुलिस ने भूनेश्वर साहू को 400 से ज्यादा लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में हिरासत में लिया है। उसने शेयर ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा दिलाने के नाम पर लोगों से काफी बड़ी रकम लूटी है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 1 पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।

दोगुना मुनाफा मिलेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भुनेश्वर साहू ने खुद को शेयर बाजार में बड़ा खिलाड़ी बताते हुए सैकड़ों लोगों को यह बड़ा भरोसा दिलाया कि अगर वे उसके जरिए शेयर ट्रेडिंग में निवेश करेंगे तो उन्हें दोगुना मुनाफा मिलेगा। शुरुआत में उसने छोटे-छोटे मुनाफे देकर लोगों का विश्वास जीता और धीरे-धीरे उनसे लाखों रुपये का निवेश करवाया। उसके इसी झांसे में आकर 400 से ज्यादा लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दी है।

पुलिस में शिकायत दर्ज की

आपको बता दें कि मामले का खुलासा तब हुआ जब मंदिर हसौद निवासी कुबेर वर्मा ने पुलिस में शिकायत की। कुबेर ने कहा कि भुवनेश्वर ने उसे शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने का बड़ा वादा किया था और इस वादे पर भरोसा कर उसने 7 लाख रुपये भुवनेश्वर के बताए बैंक खातों में जमा किए। कुछ समय बाद जब कुबेर ने मुनाफे के बारे में जांच पड़ताल की तो भुवनेश्वर का फोन बंद मिला और वह गायब हो गया। इसके बाद कुबेर को ठगी का भी अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की।

Rajasthan News: सलीम खान के आरोपों पर भड़का बिश्नोई समाज, देवेंद्र बूड़िया बोले- ‘सलमान का परिवार दूसरी बार …’