India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट, एनसीपी अजित पवार गुट को अप्रत्याशित जीत मिली है। जिसमें बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर जीत हासिल करने में सफलता पाई है।  तो वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच चुनाव परिणामों का विश्लेषण जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि, महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी से मधुर संबंध दिखा रहे राज ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को करीब आठ सीटों पर नुकसान पहुंचाया है। इनमें से कुछ सीटें प्रतिष्ठित थीं, जहां राज ठाकरे के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को फायदा हुआ। 

राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई को उठाया फायदा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे खुद इतनी बुरी तरह हारे हैं कि अब उन पर पार्टी और चुनाव चिह्न दोनों खोने का खतरा मंडरा रहा है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना को बड़ा नुकसान राज ठाकरे की मनसे इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई। लेकिन मुंबई की 8 सीटों समेत कुल 10 सीटों पर वह अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को फायदा पहुंचाती जरूर दिखी। तो वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना को बड़ा नुकसान हुआ है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, करीब आठ सीटें ऐसी थीं, जहां मनसे ने शिंदे सेना को नुकसान पहुंचाया और उद्धव ठाकरे की पार्टी करीबी मुकाबले में जीत गई। 

Fadnavis पर ‘एहसान’ के बदले Shinde ने चली 3 बड़ी चालें, जानें कौन होगा Maharashtra का डिप्टी सीएम?

इन सीटों पर बदला परिणाम

राज ठाकरे की पार्टी मनसे की वजह से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की लाज बच गई। वरना वो शिंदे की पार्टी के नेता मिलिंद देवड़ा से चुनाव हार जाते। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, वर्ली सीट से शिंदे के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा आदित्य से 8,801 वोटों से हार गए। मनसे उम्मीदवार संदीप देशपांडे को मिले 19,367 वोटों ने बड़ा अंतर पैदा किया। वहीं, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट हार गए, लेकिन उद्धव के उम्मीदवार महेश सावंत ने शिवसेना के सदा सर्वणकर को 1,316 वोटों से हराया। मनसे के अमित ठाकरे को मिले मात्र 33,062 वोटों ने यहां भी तस्वीर बदल दी। इसी तरह डिंडोशी में शिंदे सेना के संजय निरुपम उद्धव के उम्मीदवार सुनील प्रभु से 6,182 वोटों से हार गए, जहां मनसे उम्मीदवार को 20,309 वोट मिले। 

महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस, 29 नवंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नेता

यहां पर भी शिंदे के उम्मीदवार को मिली हार

विक्रोली सीट पर भी यही ट्रेंड देखने को मिला है, जहां उद्धव के उम्मीदवार ने शिंदे उम्मीदवार को 15,526 वोटों से हराया। इस सीट पर मनसे उम्मीदवार को 16,813 वोट मिले। जोगेश्वरी ईस्ट में उद्धव गुट के उम्मीदवार ने शिंदे के उम्मीदवार को 1,541 वोटों से हराकर जीत हासिल की, जबकि मनसे उम्मीदवार को 12,805 वोट मिले। चुनाव में भाजपा से मधुर संबंध दिखाने वाली मनसे द्वारा शिंदे को मिली हार पर भाजपा का कहना है कि, मनसे से कोई तालमेल नहीं था, हर पार्टी में उनके शुभचिंतक हैं।

कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? खुद देवेंद्र फडणवीस ने बता दिया नाम, मुंह ताकते रह गए शिंदे-पवार