India News (इंडिया न्यूज)Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सोनम ने ही पूरी हत्या की साजिश रची थी और भाड़े के हत्यारों को बुलाकर अपने पति की हत्या करवाई थी। शादी के बाद दोनों मेघालय के शिलांग गए थे, जहां इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।
Viral Video:लॉस एंजिल्स की सड़कों पर जलाए गए अमेरिकी झंडे, प्रदर्शनकारियों ने मचाई भयानक तबाही, सदमे में ट्रंप
राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई
बता दें, राजा रघुवंशी हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया है कि इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी पर दो बार हमला किया गया था – एक बार उनके सिर के पीछे और एक बार सामने। जिस हमले में श्री रघुवंशी की मौत हुई, उसकी साजिश उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह और अन्य ने उस समय रची थी, जब वे दोनों मेघालय में अपने हनीमून पर थे।
सोनम है हत्या की मास्टरमाइंड, राजा रघुवंशी मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। मेघालय पुलिस ने सोनम को मास्टरमाइंड घोषित किया है जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। सोनम ने मेघालय जाने की पूरी योजना बनाई थी।