India News (इंडिया न्यूज), Sonam Raghuvanshi First video: राजा की हत्यारिन पत्नी सोनम का पहला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा जिसपर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोनम रघुवंशी का यह वीडियो किसी ढाबे का जान पड़ता है। जसमें सोनम को बदहवास बैठे हुए देखा जा सकता है। सोनम रघुवंशी का यह वीडियो किसी ढाबे का जान पड़ता है। जसमें सोनम को बदहवास बैठे हुए देखा जा सकता है।

वो काले कपड़ों में एक कुर्सी और बैठी हुई है और उसके आसपास कुछ लोग भी मौजूद हैं। एक व्यक्ति अंधेरे की ओर इशार करके बताता है कि यह लड़की इधर से आई है। बात चीत में पता चलता है कि यह समय रात के करीब डेढ़ बजे का है।

आखिर क्या है पूरा मामला?

राजा और सोनम की शादी पिछले महीने 11 मई को हुई थी। इसके बाद दोनों हनीमून मनाने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय के शिलांग गए थे। इसके बाद दोनों लापता हो गए और फिर कुछ समय बाद राजा की लाश मिली जबकि सोनम का कोई अता पता नहीं था।

‘मैं थ्रीसम करना चाहती हूं’, इस एक्टर से लड़कियों ने की इतनी गंदी- गंदी डिमांड, देखकर घूम जाएगा दिमाग, तंग आकर शेयर किया वीडियो!

दंपत्ति के मामले में पति राजा रघुवंशी की हत्या के चौंकाने वाले खुलासे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। ख़बरों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी ही पत्नी सोनम ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर की थी।

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कहां भागने वाली थी ‘हत्यारी सोनम’? क्या था वो प्लान जो फेल हो गया, सुनकर दबोच लेगें घरवाले