India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan AMO Recruitment: राजस्थान आयुर्वेद विभाग ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है। अब 20 जुलाई तब योग उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर खाली पड़े पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकारी के पंजीकरण के पद पर भर्ती के लिए पंजीकरण की समय सीमा पहले 10 जुलाई थी। लेकिन अब समय सीमा को बढ़ाकर 20 जुलाई तक कर दिया गया है। वही कुल 652 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के खाली पड़े पदों को भरना है।

आयु-सीमा

राजस्थान ए एम ओ के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 1 जनवरी 2024 को 20 साल से 45 साल के बीच में आयु सीमा होनी चाहिए। वही आरक्षित श्रेणी के लोगों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।

योग्य उम्मीदवार के लिए इसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में स्नातक की डिग्री या समकक्ष और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 के तहत मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

जनरल वर्ग के आवेदकों को 600 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा और वही आरक्षित वर्ग पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदक विस्तृत पात्रता मानदंड, विस्तृत आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण, सैलरी या फिर अन्य जानकारी की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

ऐसे करें अपना आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं। वही होम पेज पर AMO एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद आवेदक को पंजीकरण पर जाकर और SSO पंजीकरण को पूरा भरना होगा। उसके बाद लॉगिन करके वांछित पद के लिए आवेदन करें। आवेदन पत्र भरकर पूरे डॉक्यूमेंट अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करके प्रिंट आउट ले ले।

ये भी पढ़े-  NEET UG Counselling: एनटीए नीट यूजी के काउंसलिंग का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब होगी काउंसलिंग