India News (इंडिया न्यूज), churu Angery Camel Killed Owner : राजस्थान के चुरू से रूह कपा देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक किसान ने अपने परिवार का लालन पालन करने के लिए उधार के पैसों से ऊंट खरीदा था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उसी ऊंट ने उस शख्स को बेरहमी से जान से मार दिया। मौत इतनी भयानक थी कि जिस किसी ने भी ये खबर सुनी उसके होश उड़ गए। असल में ऊंट ने अपने मालिक का सिर अपने जबड़े में दबा लिया और तरबूज की तरह उसे तोड़ दिया । कई बार हवा में उछाला और फिर जमीन पर फेंक दिया । मौके पर ही किसान की मौत हो गई। फिलहाल उस ऊंट को पेड़ से बांध कर रखा गया है।

वहीं जानकारी के मुताबिक किसान के घर वाले अब उस ऊंट की जान लेने की तैयारी कर रहे हैं । बता दें कि ऐसा मामला 5 महीने पहले बीकानेर से भी सामने आया था। 4 बच्चों के पिता ने कुछ दिन पहले ऊंट खरीदा था। उसीने अपने मालिक को गर्दन जकड़ कर मार दिया । मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

‘सिपाही बोला इसे गंगा में बहा दो’, Mahakumbh भगदड़ में जिंदा महिला का होने वाला था अंतिम संस्कार, चश्मदीद का खुलासा सुनकर फट जाएगा दिमाग

1 महीना पहले खरीदा था उंट

सरदार शहर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सरदारशहर तहसील के अजीतसर गांव में रहने वाले रामलाल ने करीब 1 महीना पहले चूरू जिले के ही एक व्यक्ति से यह ऊंट खरीदा था । उसे कुछ दिन तक घर के नजदीक खेत में बांधे रखा और कुछ दिन से ऊंट से काम लिया जा रहा था । ऊंट गाड़ी की मदद से रामलाल मजदूरी करता था और परिवार का पेट पालता था । उसके परिवार में 3 बच्चे हैं।

जबड़े में फंसाकर दी खौफनाक मौत

जानकारी के मुताबिक शनिवार को रामलाल खेत में बंधे हुए ऊंट को ऊंट गाड़ी से बांधने की तैयारी कर रहा था कि इसी दौरान ऊंट को गुस्सा आ गया। पहले ऊंट ने रामलाल को धक्का देकर गिरा दिया और उसके बाद जब रामलाल उठा तो रामलाल का सिर पकड़ लिया। ऊंट के जबड़े में फंसा हुआ रामलाल चीखता रहा लेकिन कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो गई । उट ने रामलाल की खोपड़ी चटका दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

किसान की मौत के बाद उसके परिवारवालों ने उस ऊंट को अपनाने से मना कर दिया है। बल्कि उसको मारने की तैयारी की जा रही है। वहीं पशु मालिकों का कहना है कि ऊंट सबसे संवेदनशील पशु होते हैं। गुस्सा होने के बाद उन्हें काबू पाना बहुत मुश्किल होता है।

चली जाएगी Rahul Gandhi की सांसदी? सदन से निकाली गई थीं दादी इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी भी फंसीं, जानें क्या है तीनों की वो गलती