India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan, CM Oath Ceremony: इस बार के विधासभा चुनाव कई माइनो में रोचक रहा। इसी बीच बीजेपी के भजनलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर राजस्थान के सीएम पद की शपथ ली।  इसके साथ ही उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, राज्यपाल कलराज तीनों को शपथ दिलाई।

पीएम मोदी समेत ये बड़े नेता हुए शामिल

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, जयपुर में अल्बर्ट हाल के सामने आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। इसके साथ हीं समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस सहित कई नेता मौजूद रहेंगे । वहीं खबर ये भी आ रही है कि इस मौके पर पीएम मोदी का संबोधन भी हो सकता है।

लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

जानकारी के लिए बता दें कि, राजस्थान सीएम शपथ समारोह भव्य तरीके से होने जा रहा है। इसके साथ भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है। हां इस शपथ ग्रहण समारोह में आपको पीएम मोदी की गारंटियों की झलक देखने को मिलेगी। मोदी की गारंटियों और केंद्र सरकार की योजनाओं के होर्डिंग्स समारोह स्थल और शहर के मुख्य मार्गों पर लगाए गए हैं। शहर के मुख्य चौराहों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है।

ये भी पढ़े