राजस्थान के बाड़मेर में पति-पत्नी के झगड़े का एक ऐसा खौफनाक केस सामने आया है, जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी, पत्नी को अपना पति पसंद नहीं था और दूसरे आदमी से शादी करना चाहती थी पति से पीछा छुड़ाने के लिए पत्नी ने साजिश रचते हुए नींद में सोते हुए पति का प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काट दिया। पत्नी किसी अन्य से फोन पर बात करती थी इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था।

घटना बाड़मेर जिले के धोरीमना के पास स्थित भलीसर गांव की बताई जा रही है, पति का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश का मामला 1 अक्टूबर का है पीड़ित पति ने मंगलवार को पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।

बहन बहनोई दी ऐसी सलाह

पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमले के बाद परिजनों ने जब पत्नी से पूछा कि गोमाराम के साथ ऐसा क्यों किया? तो उसने बताया कि उसकी बहन और बहनोई ने उसे सलाह दी थी की तुम पति का प्राइवेट पार्ट काट दो इससे वह नामर्द हो जाएगा और तुम अपनी पसंद के आदमी से शादी कर सकोगी। इसके बाद पत्नी ने भी पति और उसके परिवार के खिलाफ महिला थाने में प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला पंचायत के सामने भी आया था

इस दोनों का मामला पंचायत के सामने भी आया था, सामाजिक स्तर पर पंचायत दोनों पक्षों की सहमति बनाने में लगी हुई थी लेकिन दोनों ही पक्षों में झगड़ा जारी था, पुलिस ने अब शिकायत मिलने के बाद पीड़ित का मेडिकल करवाया है मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल उसका घाव भर चुका है लेकिन पुलिस पूरे मामले में अब संबंधित महिला गोमाराम की पत्ती से पूछताछ कर रही है।